जगदलपुर : बविप्रा अध्यक्ष से छात्रों ने की पीजी कॉलेज में एम.ए. कला संकाय की सीट बढ़ाने की मांग

 

जगदलपुर :-  शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में  एम .ए. कला  संकाय  के 10 - 10 सीटों को बढ़ाने के माँग बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से अवगत कराया  । छात्र नेता राकेश मरकाम ने बताया कि शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में  एम .ए. कला  संकाय में सीमित सीट होने के कारण कई स्नातकोत्तर  (कला संकाय ) के पढ़ाई के प्रति इच्छुक छात्र छात्राओं को वंचित होना पड़ रहा है ।जिसके वजह से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्र छात्रा पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है । छात्र हित को देखते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल द्वारा पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री , उच्च शिक्षा मंत्री, सचिव उच्च शिक्षा  विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। लखेश्वर बघेल ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आश्वासन दिया कि जल्दी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री सीटों को बढ़ाने की मांग रखेंगे ।  इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धनुर्जय कश्यप , राकेश मरकाम पूरन सिंह कश्यप, सोमरु कश्यप, चुन्नीलाल , महेश कुमार ,कमलेश, बुधराम, नंदलाल ,सुखदेव बघेल ,संपत , बाबूकश्यप फुल दास नेताम ,  जय लाल , तुलसी बघेल आदि छात्र उपस्थित थे।