दो दिवसीय युवा नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में युवाओं ने लिया भाग

कोरिया : प्रयोग समाज सेवी संस्था एवं एकता परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दिनांक 6 और 7 सितम्बर 2022 को भरतपुर ब्लॉक के मुख्यालय जनकपुर में दो दिवसीय युवा नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जनकपुर क्षेत्र के 45 गांव से पुरुष, महिला और युवा साथियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना तथा जय जगत गीत के साथ अतिथियों के द्वारा श्री रविशंकर कंवर जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष प्रयोग समाज सेवी संस्था साथ में परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत व अरूण कुमार सिंह जी  ,गोरे लाल  जी सिरोठिया  प्रारंभ किया गया ।प्रशिक्षण में व्यक्तिगत वनाधिकार , सामुदायिक वन अधिकार एवं गांधी जी के सपना गांव स्वराज गांव को कैसे सुंदर व भयमुक्त समुदाय आधारित विकास हो सके तथा गरीब शोषित पीड़ित वंचित समुदायों तथा आदिवासियों को उनके हक अधिकार के लिए विस्तार से चर्चा किया गया वन अधिकार अधिनियम 2006 के कानून के दायरे में भी समूह बनाकर एवं वन अधिकार समिति के सदस्यों के साथ आपस मे चर्चा किया गया।
समुदाय को जंगल के संरक्षण एवं सम्वर्धन हेतु अपना विचार रखते हुए।
प्रशिक्षण में गांव के युवा साथियों ने अपने अपने गांव की समस्या घटना एवं जमीनी समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखी तथा आपस मे समस्याओं का निराकरण हेतु चर्चा व सुझाव भी दिए। गांव में वन अधिकार समिति ग्रामसभा एवं समूह समुदाय को सशक्त करने की चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में राज्य कार्यालय समूह से परियोजना राज्य समन्वयक श्री मनीष धुर्वे जी , चुनेश्वर वर्मा जी, चन्द्रशेखर वर्मा जी उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपने अपने विचार रखे।
एकता परिषद के समस्त कार्यकर्ता गण ग्रामीण मुखिया तथा वन अधिकार समिति के सदस्य गण व कार्यकर्ता श्री राम बैगा,  कमलभान सिंह, पार्वती चेरवा, सुलोचना सिंह परस्ते  सोमारु राम पंडो की उपस्थिति रही, परिषद के वरिष्ठ साथी श्री हीरा सिंह उईके जगजीवन यादव साथियों ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
 कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक मुरली दास संत ने किया। श्री राम बैगा  ने आभार व्यक्त करते हुवे समापन की घोषणा की।।