ASYU ने शासकीय महाविद्यालय पखांजुर और अंबेडकर चौक पर उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया

पखांजूर : आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) के प्रमुख अध्यक्ष राजेश नुरूटी के निर्देश अनुसार कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय महाविद्यालय पखांजुर, कांकेर में छात्रों के साथ मिलकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया और पखांजुर नया बाजार में स्थित अम्बेडकर मूर्ति में माल्यार्पण कर  जय भीम जय संविधान के नारे लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया। प्रोफेसर गोपेश दास साहू ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई गई।

आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) के महामंत्री, विनोद कुमेटी, सचिव संगीता दुग्गा,सोमा नुरूटी,लक्ष्मण मण्डावी,गीता दुग्गा,भूमिका नवगो, सविता नरेटी ने कहा कि बाबा साहब ने देश में शोषित पीड़ित एवं सर्वहारा वर्ग को मुख्यधारा में लाने  के लिए संविधान की व्यवस्था दी हैं । अब हमारा जिम्मेदारी है कि संविधान के मूल भावनाओं को यथावत रखें।
देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस  या राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन 1949 के ऐतिहासिक दिन को दर्शाता है जब संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारतीय संविधान कई मायनों में विश्व के अन्य देशों के संविधान से अलग है लेकिन विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने से इसे अन्य देशों से बेहद अलग बनाता है।

इस कार्यक्रम में निम्न उपस्थित थे:-सचिव संगीता दुग्गा, महामंत्री विनोद कुमेटी ,गीता दुग्गा ,छोटे बेटीया सर्कल अध्यक्ष सोमा नुरुटी, लक्षमण मंडावी, काजल पोया, पुनम  उईके, पिनकी कुमेटी, भूमीका  नवगो,सवीता नरेटी, महेश दर्रो सुकराम पोटाई प्रदिप जाड़े ,प्रकाश नुरुटी प्राध्यापक नोहरु राम निषाद   कमलेश कुमार टेंबुलकर श्री मति वंदना दास,अंजूमन बनो , अमित पाल , नाहिद परवीन , रोशन कुमार, गोपेश दास साहू, प्रज्ञा कश्यप, टोमेश्वर साहू आदि थे।