KBKS द्वारा भूमकाल आंदोलन के 114 वें स्मृति और कोया भूमकाल क्रांति सेना के 19 वें स्थापना दिवस को मनाया
महान भूमकाल आंदोलन के 114 वें स्मृति दिवस व कोया भूमकाल क्रांति सेना के 19 वें स्थापना दिवस पर कांकेर जिला के ग्राम कुर्री में कोया पुनेम व संवैधानिक अधिकारों को लेकर पाँच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला दिनाँक 8 फरवरी से 12 फरवरी तक रखा गया है। आज 10 फरवरी को वीर गुंडाधुर जी के बलिदान दिवस के दिन ही कोया भूमकाल क्रांति सेना का स्थापना किया गया था। कार्यशाला मे आए देश भर से आये ऊर्जावान युवा साथियों के बीच राष्ट्रीय कार्यशाला में पुनेमी गुरु तिरु. शेरसिंह आँचला जी, अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के उपाध्यक्ष तिरु. सोनाऊ नेताम जी और ब्लॉक के सामाजिक पदाधिकारियों ने महान वीर गुंडाधुर याद करते हुए सेवा अर्जी कर स्मृति दिवस मनाया गया।
आज के कार्यशाला में कानून के विशेषज्ञ व कोया भूमकाल क्रांति सेना के सेनापति तिरु. अश्वनी कांगे जी के द्वारा पांचवी अनुसूची , पेसा कानून 1996 के बारे में विस्तार से बताया गया । कार्यशाला में पेन पुरखा का आगमन हुआ है साथ ही गायता, पेन पुजारी व सामाजिक पदाधिकारी की उपस्थिति रही